Bihar Crime: पटना-गया हाइवे पर बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, 4 गिरफ्तार
बिहार के पटना जिले में धनरुआ के पास बदमाशों ने फायरिंग कर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक अपराध की साजिश बना रहे बदमाशों को पकड़ने जब धनरुआ पुलिस बुधवार शाम पटना-गया स्टेट हाइवे-1 स्थित चनाकी मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस से अपने को घिरता देख बदमाश रसलपुर बगीचा में छिप गए और फायरिंग करने लगे। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, नहीं तो गोली मारने की धमकी दी। इससे वे डरकर बाहर आ गए और चार बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि एक भागने में सफल रहा।
बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के अलावा एक खोखा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मसौढ़ी नगर के हॉस्पीटल रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के निकट रहने वाले राहुल कुमार तिवारी के अलावा दो अन्य बदमाश कादिरगंज के इमलिया के रहने वाले हैं। धनरुआ पुलिस गिरफ्तार चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एएसपी वैभव शर्मा और थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर दिया। परिजन का कहना है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों की उम्र 17 से 20 साल के आसपास है। वे पुलिस के डर से भागने लगे थे। उनकी अपराध की कोई साजिश नहीं थी।
टिप्पणियाँ